उत्तराखंड: देश की सेवा के लिए एसएसबी के 278 प्रशिक्षु ने ली शपथ, समारोह में सीएम धामी रहें मुख्य अतिथि

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सीटीसी के परेड ग्राउंड में सोमवार को प्रशिक्षु आरक्षियों के 13वें बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्र रक्षक के रूप में खड़े नव आरक्षियों को बधाई दी।

सीएम ने ली परेड की सलामी-

सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र (एसएसबी सीटीसी) के 278 प्रशिक्षु आरक्षी दीक्षांत समारोह के बाद बल के अभिन्न अंग बन गए हैं। वहीं प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री धामी ने परेड की सलामी ली।

नव आरक्षी-

जिसमें बिहार से 94, उत्तर प्रदेश से 74, मध्यप्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान से 21, जम्मू और कश्मीर से 20 और नई दिल्ली से 1 नव आरक्षी बने।