December 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: उर्स में बाहरी व्यापारियों के व्यवसाय का किया गया विरोध

रानीखेत: नगर में आगामी 25 मई से प्रस्तावित कालू सय्यद बाबा के उर्स में  बाहरी व्यापारियों व्यवसाय करने पर स्थानीय व्यापारियों ने आपत्ति जतायी है। व्यापार मंडल ने इस संबंध में बैठक कर उर्स आयोजकों को व्यापारियों की आपत्ति से अवगत कराया।

उर्स मेले में बाहर से आए व्यापारियों के व्यवसाय करने से बुरा प्रभाव पड़ता है

    बैठक में व्यापार मंडल ने उर्स आयोजकों के आगे स्थानीय व्यापारियों की आपत्ति रखते हुए कहा है उर्स मेले के दौरान नगर में पर्यटन और विवाह का सीजन रहता है। उर्स मेले में बाहर से आए व्यापारियों के व्यवसाय करने से बुरा प्रभाव पड़ता है। उर्स मेले में बाहरी व्यापारियों के आगमन पर रोक लगनी चाहिए। स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर व्यापार मंडल ने आयोजकों से बाहरी व्यापारियों की जगह मेले में स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही मेले में लगी दुकानों को उर्स समापन के बाद शाम तक हटा दिए जाने का आग्रह किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,उपाध्यक्ष दीपक पंत,महिला उपाध्यक्ष नेहा मेहरा, महासचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे, उप सचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, मो.मोहसिन खान आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!