उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों में 279 कैडर सचिवों की भर्ती होगी।
आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगी समितियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों में लम्बे समय से खाली पड़े 279 कैडर सचिवों की जल्द भर्ती की जाएगी। रूद्रप्रयाग में 18, पिथौरागढ़ 24, टिहरी 46, पौड़ी 44, चम्पावत एक, उत्तरकाशी दो, ऊधमसिंह नगर 27, हरिद्वार 21, नैनीताल23, अल्मोड़ा 23, चमोली 25, देहरादून में 25 कैडर सचिवों की भर्ती होगी।