उत्तराखंड: हरिद्वार में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में 3 दिवसीय अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जो प्रेम नगर आश्रम में रविवार को शुरू हुआ। आश्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए खिलाडि़यों की टीम ने कुश्ती के मैदान में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उत्तराखंड के कुश्ती के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना नाम कमाएंगे।

कुश्ती महाकुंभ का उद्दघाटन किया

कुश्ती महाकुंभ का उद्घाटन सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाण के श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने किया।

सरकारों द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।भारत को कुश्ती में पिछले 5-7 सालों में पदक मिले हैं शायद ही पहले कभी मिला हो। मैं देवभूमि और आध्यात्मिक नगरी में सभी संतों की ओर से नेताओं का स्वागत करता हूं।