उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के अमरावती में 38वीं बेसबाल सीनियर नेशनल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं ने कांस्य पदक जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग मैचों में उत्तराखंड ने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 10-0, दूसरे में मणिपुर को 10-0 और तीसरे में केरल को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 14-2 अंक से हराया। सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद पंजाब से मुकाबले में उत्तराखंड को हार का सामना करना पड़ा। तृतीय स्थान के लिए उत्तराखंड का मुकाबला तेलंगाना से हुआ। इसमें उत्तराखंड ने 8-4 से जीत दर्ज की। इसके लिए उत्तराखंड की पूर्णिमा को बेस्ट फीचर अवॉर्ड मिला। वहीं, पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। महिला वर्ग में पंजाब ने प्रथम और महाराष्ट्र ने दूसरा स्थान हासिल किया।