उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल: केरल ने जीता फुटबॉल का फाइनल मुकाबला, गोल्ड से चूका उत्तराखंड, लेकिन खिलाड़ियों ने जीता दिल

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्‍ट्रीय खेलों में उत्‍तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। आज 07 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के क्रिकेट स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। यह फाइनल मुकाबला उत्तराखंड और केरल के बीच शाम 06 बजे‌ से शुरू हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ी। जिसमें केरल की टीम ने उत्तराखंड को एक गोल से हरा दिया, और वह राष्ट्रीय चैंपियन बन गई। हालांकि उत्तराखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन से टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आखिरी तक मुकाबला 1:0 से बना रहा। जिसमें केरल ने गोल करके पुरुष फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला जीता। इस तरह उत्तराखंड 0-1 से मैच हारा और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

आज जीते इतने गोल्ड

इसके अलावा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने आज शुक्रवार (7 फरवरी) को तीन गोल्ड और दो सिल्वर पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही प्रदेश को पदक तालिका में 10वें स्थान तक पहुंचा दिया है।