उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में जनवरी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। इसके लिए उत्तराखंड के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी प्रचार-प्रसार में जुटेंगे।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करेंगे खेलों का प्रचार प्रसार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेल मंत्री रेखा आर्या की पहल पर यह होगा। इसके लिए इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया क्रिएटर्स राष्ट्रीय खेलों को स्पेशल कवरेज देने के साथ-साथ उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति, खान-पान का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए इनफ्लुएंसर ब्लॉग, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम एकाउंट्स के जरिए भी कंटेंट तैयार करेंगे। इससे राष्ट्रीय खेलों को लोकप्रियता मिलने के साथ-साथ दीर्घकाल में प्रदेश के पर्यटन में भी इजाफा होगा।