उत्तराखंड: 6 से 11 सितंबर तक उत्तराखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें 1 से 19 आयुवर्ग के 43.29 लाख बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
104 टेली कालिंग को विकसित किया जा रहा है
यह अभियान की निगरानी के लिए 104 टेली कालिंग प्रणाली को विकसित किया गया है ।
जिसमेें आशा घर-घर जाकर बच्चों को दवा देंगी। और जहां आशाएं नहीं होंगी, वहां यह काम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता करेंगी। वहीं, एएनएम इस अभियान की देखरेख करेंगी ।
कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए दवा खिलाएंगी
दवा देने के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता कोविड नियमों का पालन करते हुए दवा खिलाएंगी । और टेलीफोन से ही अभियान की निगरानी की जाएगी।