2,100 total views, 2 views today
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 1 हफ्ते के भीतर निचले इलाकों में पारा तेज़ी से लुढक गया है । बर्फ़बारी से मुनस्यारी में कड़ाके की ठण्ड पड़ गयी है।
6 डिग्री का आया अंतर
मुनस्यारी के पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, छिपलाकेदार सहित अन्य चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। जिसके चलते निचले इलाकों में भी पारा तेजी से लुढ़क गया है। 1 हफ्ते पहले यहां का तापमान 11 डिग्री था । जबकि शनिवार को 5 डिग्री दर्ज किया गया ।
घाटी में वापस लौट रहे लोग
पारा गिरने से हिमनगरी में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है । वहीँ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व ठंड से माइग्रेशन पर गए लोग घाटी वाले इलाकों में वापस लौट रहे हैं ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (5 जुलाई, मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़( 4 जुलाई, सोमवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. 2079)
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित