उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित होने वाला है।
पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के असम राईफल्स के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन 21 फरवरी को देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें जगह-जगह से पूर्व सैनिक बढ़चढ़कर भागीदारी करेंगे। सम्मेलन में असम राईफल्स के महानिदेशक ले. जनरल वीके लखेड़ा प्रतिभाग करेंगे। यह सम्मेलन 13 जिलों का होगा। इस सम्मेलन में लंबित समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा। पेंशन के अलावा अन्य समस्याएं भी महानिदेशक के सामने रखीं जाएंगी। इसके अलावा 2006 से पहले के पेंशनरों, वीर नारियों की भी उपस्थिति अनिवार्य है। उनकी पेंशन असमानता पर भी मंथन होगा। इसके अलावा असमर्थ लोगों को कान की मशीन, लाठी, व्हील चेयर आदि भी वितरित की जाएंगी।