आज यहां 37 यात्रियों से भरी बस में आग लगने की घटना सामने आई है । गनीमत रही की इस हादसे में कोई जान -माल की हानि नहीं हुई ।
देहरादून से बरेली जा रही बस में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के लच्छीवाला क्षेत्र में आज उस समय भीषण हादसा होने से बच गया, जब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। देहरादून से बरेली जा रही बस में आग लगने की घटना लच्छीवाला टोलप्लाजा के नजदीक हुआ। अमरोहा डिपो की इस बस में 37 यात्री सवार थे।
करीब एक घंटे की कोशिश पर आग पर काबू पाया
पुलिस के अनुसार, आग अचानक इंजन से शुरू हुई और कुछ ही देर में इसने पूरी बस को चपेट में ले लिया। चालक ने समझदारी दिखाते हुए आनन-फानन में बस को रोककर सभी सवारियों को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया।