अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कल्पवृक्ष मन्दिर में ग्राम पंचायत छाना ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सहमती से मन्दिर समिति के रख रखाव के लिए आगे किस प्रकार काम किया जाना है उन पर सब लोगों द्वारा अपने विचार रखे गए।
बाबा का आचरण व्यवहार गलत होने पर मन्दिर समिति बाबा को हटा सकती है
जिसमें यह भी तय हुआ की आने वाले दिनों में अगर कोई बाबा को मन्दिर की पूजा पाठ के लिए रखा जाएगा उस पर मन्दिर समिति की सहमति जरूरी होगी और अगर पहले के बाबाओं की तरह उन बाबा का आचरण व्यवहार गलत होगा तो मन्दिर समिति उन्हें कभी भी मन्दिर से हटा सकते हैं।
मन्दिर में पूजा पाठ के लिए रोज आएंगे पुजारी
बाबा के मन्दिर में रहने पर भी समिति द्वारा बनाए गए गाँव के पुजारी भी रोज मन्दिर पूजा पाठ के लिए आयेंगे, मन्दिर में 2 दान पात्र बनाए जायेंगे और हर माह में मन्दिर समिति की बैठक में ही दान पात्र खोलें जायेंगे। सभी समिति के सदस्यों को 100 रू प्रतिमाह मन्दिर समिति के जमा करना पड़ेगा जो सदस्य इस राशि को बढ़ा कर जमा करना चाहते है कर सकते है, और जो भी ग्रामवासी मन्दिर में पूजा पाठ के लिए व भेंट या कोई सामाग्री देना चाहते हैं तो पुजारी को दे सकते हैं।
उपस्थित रहे
बैठक में महेश बिष्ट अध्यक्ष,प्रकाश अधिकारी संरक्षक, उपाध्यक्ष ठाकुर सिंह,रमेश भट्ट, महासचिव राजेंद्र बिष्ट, पुजारी नन्दन सिंह, उपसचिव सूरज ठठोला,सहसचिव राजू मेहरा, सदस्य प्रकाश भट्ट, नरेन्द्र मेहरा,पवन नेगी,जीवन लाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण बोरा सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन