उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जूते पहन घुसा मजदूर, की मूर्तियों से छेड़छाड़, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं। इसी बीच धाम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

केदारनाथ धाम के रक्षक भुकुंट भैरवनाथ का है मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुकुंट भैरवबाबा का यह मंदिर केदारनाथ मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित है। यह भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं। इस वीडियो में एक व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते पहने घूम रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर बताया जा रहा है। यह वीडियो मंगलवार, 17 दिसंबर का है।

पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान

रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो के वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि मंदिर की परंपरा है कि 6 महीने कपाट बंद होते हैं। ऐसे में केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता, लेकिन यह व्यक्ति धाम में जूते पहनकर घूमता हुआ दिख रहा है। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। वहीं इस वायरल वीडियो का उत्तराखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मजदूर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।