उत्तराखंड: चलती अर्टिगा कार में धधकी आग, जलकर खाक, 05 लोग थे सवार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में बिधौली स्थित कंडोली में एक चलती अर्टिगा कार में अचानक आग धधकने लगी। जिससे अफरा-तफरी मच गई।

आग में लगी कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रविवार शाम‌ की है। जब पुलिस को कंडोली में कार में आग लगने की सूचना मिली। वहीं समय रहते कार सवार बच्चे सहित बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग के कारण कार पूरी तरह से जल गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। उन्होंने कार को लगी आग पर काबू पाया। अर्टिगा कार में 01 बच्चा, 03 महिला एवं 01 पुरुष बैठे थे। सभी सुरक्षित है।‌ कार को शिवराज प्रसाद निवासी उत्तरकाशी वर्तमान निवासी झाझरा चला रहे थे। प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट होने के कारण कार में आग लगना प्रतीत हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।