उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारतीय चिकित्सा परिषद के तत्वावधान में खास पहल की शुरुआत हो रहीं हैं।
कल होगा शुभारंभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें आयुर्वेद के क्षेत्र में यह नई पहल शुरू हो रहीं हैं। इसका आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। 26 नवंबर को जनपद हरिद्वार में ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ का शुभारंभ किया जाएगा। बताया कि यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली होगी। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपनी प्रकृति के बारे में जागरूक करना है और उन्हें आयुर्वेद आधारित निवारक स्वास्थ्य देखभाल अपनाने के लिए प्रेरित करना है।