उत्तराखंड: बीमारी से परेशान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बीमारी से परेशान एक अज्ञात अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

युवक ने की आत्महत्या-

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीमा चौराहे के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।  मौजूद लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले कुछ समय से ट्रेन के आने-जाने के समय पटरी पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। वहाँ लोगों ने उसे कई बार बचाया। लोगों के मुताबिक यह व्यक्ति बीमारी की वजह से खुद को परेशान बताता था। कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। जिसकी शिनाख्त की जा रही है।