काशीपुर की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार महिला का मित्र भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर महिला की मौके पर मौत:
यूपी के ठाकुरद्वारा ग्राम राजपुर केसरिया निवासी किरन चौहान पत्नी स्वर्गीय हरेंद्र सिंह यहां हल्दुआ स्थित एक मटर प्लांट में काम करती थी। जिसने अपना मकान गड़ीनेगी में भी बना रखा है। रविवार की देर शाम काम के बाद अपने मित्र देश रतन के साथ वापस गड़ीनेगी घर जा रही थी। इसी बीच कुंडा थाने के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते किरन की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही देश रतन घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल:
घायल व्यक्ति को पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। किरण पिछले 3 साल से गड़ीनेगी में अपने मित्र देशराज के साथ रह रही थी। उसका एक बेटा 15 वर्षीय अनमोल भी है।
तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी:
कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।