March 20, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट: शिक्षकों को उपार्जित अवकाश न मिलने व अन्य मांगे को लेकर रोष

 3,089 total views,  6 views today

माध्यमिक शिक्षा संघ के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। जिसमें शिक्षको ने कहा कि शिक्षकों को उपार्जित अवकाश प्रदान देने, तदर्थ रूप से नियुक्त शिक्षकों का विनियमितीकरण, मानदेय प्राप्त शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति, मानदेय से वंचित शिक्षकों को मानदेय की परिधि में लाने आदि मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।

दी चेतावनी-

जिस पर इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर 4 दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान बैठक में शाखा अध्यक्ष के एन जोशी, भावना डांगी, राकेश तिवारी, कमल किशोर हर्बोला, धीरज कुमार जोशी, गौरव जोशी, हरि कृष्ण आर्य, मनीष कुमार भोज, मुकेश चौधरी ,शेखर पुजारी, शुभम उनियाल, गणेश खुल्बे आदि उपस्थित रहे।

You may have missed