March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: तीर्थनगरी ऋषिकेश आए युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत

 3,031 total views,  2 views today

उत्तराखंड के ऋषिकेश में परिवार संग आए एक युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गयी। टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के 4 सदस्य रूके हुए थे।

होटल में ठहरा था युवक-

जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात की है। जब देर रात करीब 11 बजे बजे गोपाल गोयल (40 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बक्सर थाना सिंबावली, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश कमरे से बाहर गए और स्वीमिंग पूल में डूबे हुए पाए गए। जब परिवार और होटल कर्मियों की नजर स्वीमिंग पूल में पड़ी तो उन्हें तुरंत स्वीमिंग पूल से निकाला गया।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित-

जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।