उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में शादी का झांसा देकर एक युवक ने पड़ोसी युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि युवक और उसके पिता ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस को दी तहरीर में एक रामनगर के एक गांव युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ संबंध थे। युवक ने शादी का झांसा देकर उसे काशीपुर में अपने साथ किराए के कमरे पर रखा। आरोप कि युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी शादी की बात से मुकर गया और उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया। इस बात पर शिकायत करने पर आरोपी व उसके पिता ने मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।