उत्तराखंड: आखिर क्यों कुछ ही लोग स्पर्श कर पाते हैं इस झरने के पानी को ?,जानें…….

आज हम आपको उत्तराखंड में मौजूद ऐसे पावन झरने के बारे में बताएंगे । जिसे सुनकर शायद आप भी यहां जाने को मजबूर हो जाएंगे । हम बात कर रहे हैं ।   बद्रीनाथ में वसुंधरा झरना  से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  चमत्कारिक झरने की ।

निरोग करता है झरने का पानी

मान्यता है कि इस झरने में अगर कोई पापी  व्यक्ति खड़ा हो जाए तो झरने का पानी व्यक्ति को स्पर्श तक नहीं करता । कहा जाता है कि पाण्डवों में से सहदेव ने अपने प्राण यहीं पर त्यागे थे ।  कहा जाता है कि अगर इसके पानी की कुछ बूंदें भी आपके शरीर को स्पर्श कर जाएं, तो आप समझिए आपके अंदर पुण्यात्मा है । बदरीनाथ जाने वाले लोग इस चमत्कारी झरने में जरूर जाते हैं । इसे बेहद पवित्र झरना कहा जाता है । यहां आने वाले लोगों को देवलोक सा एहसास होता है ।   इसी के साथ इस झरने की यह मान्यता है कि जो कोई व्यक्ति पर इस झरने का पानी पड़ता है वो निरोगी हो जाता है ।