उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी पद से अभिनव कुमार अवमुक्त हो गये है । जिसके बाद एडीजी अभिनव कुमार को नयी जिम्मेदारी मिली है।
मिली यह जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें जेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडीजी जेल बनाया गया है। इसके अलावा दो और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें विमला गुंज्याल को आईजी विजिलेंस बनाया गया है। जबकि एसएसपी विजिलेंस रहे धीरेंद्र गुंज्याल को वहां से हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। गुंज्याल जनवरी में डीआईजी पद पर पदोन्नत होंगे।