अल्मोड़ा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अल्मोड़ा एवं बालाजी सेवा संस्थान देहरादून द्वारा नशे के दुष्परिणाम के सम्बन्ध में जागरूकता सम्बन्धी एकदिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 06.08.2021 को पुलिस कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अल्मोड़ा एवं बालाजी सेवा संस्थान देहरादून द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सिगरेट, ई सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के सम्बन्ध में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के विषय में जानकारी दी गयी।

युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु किया जागरूक-

जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु वृहद जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ कोटपा के अन्तर्गत कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिस पर पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को युवाओं के नशा प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी चैकिंग कर कोटपा एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्वाही करने हेतु निर्देशित किया गया।