2,760 total views, 2 views today
आज दिनांक 07-08-2021 को ABVP अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा तीसरे दिन भी अपने छात्र हितों हेतु माँगों संबंधी चल रहे क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस धरने में अनेकानेक छात्र-छात्राओं का समर्थन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मिला।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार पिछले तीन दिनों से परिसर में छात्र हितों हेतु कर रही है संघर्ष-
जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्र हितों हेतु संघर्ष करती है। किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी परिषद हमेशा ही विद्यार्थियों की समस्या के निवारण हेतु कंधे से कंधा व कंदम से कदम मिलाकर संघर्ष करती है। जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार पिछले तीन दिनों से परिसर में छात्र हितों हेतु संघर्ष कर रहे है लेकिन उससे अधिक शर्म की बात यह है कि परिसर प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली जा रही है। यदि इसी प्रकार का सहयोग प्रशासन द्वारा बना रहा तो ABVP सोमवार दिनांक 09/08/2021 से क्रमिक अनशन हेतु बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी।
यह है मांगे-
जिसमें अनेक मांगों जिसमें ऑनलाइन आरटीआई, उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः निःशुल्क जाँच, नये प्रवेश में आनलाइन के साथ आफलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने व बीएड/ एलएलबी के परीक्षा शुल्क कम कराने व सम सेमेस्टर प्रोन्नत हो ( 2,4,6), नये विश्वविद्यालय का नया फीस स्ट्रक्चर नियम हो।
इस दौरान धरने में यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान धरना प्रदर्शन में प्रान्त SFD प्रमुख निर्मल तडागी, विभाग संगठन मंत्री प्रशान्त गौड़, जिला संयोजक कृष्णा नेगी, नगर मंत्री पंकज बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण कपकोटी विभाग संयोजक देवाशीष धानिक, राहुल कनवाल, कमल जोशी, रोहन भोजक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद