उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक को हाल ही में पास किया गया था। इसके साथ ही यह कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
समान नागरिक संहिता विधेयक राजभवन पहुंचा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब विधानसभा से पास होने के बाद समान नागरिक संहिता विधेयक राजभवन पहुंच गया है। परीक्षण के बाद यूसीसी विधेयक राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। जिसके बाद जल्द मंजूरी के लिए इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इसके अलावा राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण विधेयक भी राजभवन पहुंच चुका है।
बड़ा बदलाव
यह विधेयक विवाह, तलाक और उत्तराधिकार जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव करेगा। इसके साथ ही विधेयक धर्म के आधार पर भेदभाव को समाप्त करेगा। इसके अलावा विरासत के मामलों में महिलाओं को समान अधिकार मिलेंगे।