उत्तराखंड: रूड़की में इस दिन से शुरू हो‌ रहीं अग्निवीर भर्ती परीक्षा, परिवहन निगम ने की यह तैयारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की में अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है।

अग्निवीर भर्ती रैली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूड़की में 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस भर्ती को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। इसके अलावा परिवहन निगम ने भी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को लगाया जाएगा। यह बसें अलग-अलग रूटों पर युवाओं लाने और ले जाने का काम करेंगे। साथ ही बताया है कि जरूरत पड़ी, तो बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।