उत्तराखंड: प्रभारी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा यूक्रेन में उत्तराखण्ड के छात्र एवं नागरिक को लेकर जिलाधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

आज सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रभारी मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूक्रेन में उत्तराखण्ड के जो छात्र एवं अन्य नागरिक हैं, उनके परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित किया जाय।

सभी जानकारी दी जाए

उन्होंने निर्देश दिए कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के नागरिकों की वर्तमान लोकेशन की जानकारी शासन एवं दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को भी समय-समय पर दी जाय, ताकि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान एम.ई.ए को शीघ्रता से किया जा सके। प्रभारी मुख्य सचिव ने कहा कि यूक्रेन सीमा से लगे देशों में इंडियन एम्बेसी से भी जानकारी ली जा रही है। अभी तक उत्तराखण्ड के 282 लोगों की सूचना प्राप्त हो चुकी है, जो यूक्रेन और उसके आस-पास के देशों में फंसे हैं, जिनमें से 33 सकुशल घर वापस लौट चुके हैं। प्रभारी मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन की ओर से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सचिव श्री विनोद कुमार सुमन को नई दिल्ली में नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है।

मौजूद लोग

बैठक में एसीएस श्री आनन्द बर्द्धन, एडीजी इंटेलीजेंस श्री संजय गुंज्याल, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।