उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रपुर में रूद्रपुर ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली।
युवती ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार युवती अल्मोड़ा जिले की निवासी थी। पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा के थाना दन्या स्थित ग्राम घुरकना निवासी दीया (23) ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा वार्ड नंबर पांच में शेखर मंडल के घर पर किराए पर रहती थी। जो सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती थी। बताया कि मकान मालिक को जब दीया नहीं दिखी तो देखा कमरे का दरवाजा भी खुला था। वहीं दीया छत पर लगाए दुपट्टे के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्ट्रया युवती की ओर से आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है।