उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। 9 सितंबर से 12 सितंबर तक बंगलौर में आयोजित योनेक्स सनराइज 46 वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने बालिकाओं के युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा तथा उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
पंजाब की राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा बहनों से 21-15,14-21,21-18 पराजित होना पड़ा
मनसा और गायत्री की जोड़ी ने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल में हरियाणा की आफ़रीन विश्नोई और चितवन खत्री की जोड़ी को 21-16,21-09 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने कर्नाटक की अराधना तथा कनिका श्री की जोड़ी को 17-21,21-13,23-21 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उन्हें एक कठिन मुकाबले में पंजाब की राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा बहनों से 21-15,14-21,21-18 पराजित होना पड़ा,और रजत पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
ध्रुव नेगी ने भी अच्छे खेल का किया प्रदर्शन
मनसा और गायत्री रावत के साथ ही देहरादून के ध्रुव नेगी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और क्वाटर फाइनल तक पहुंचे जहां एक कड़े मुकाबले में उन्हें कर्नाटक के निकोलस नैथन राज से 14-21,21-12,21-15 से पराजित होना पड़ा। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम में कोच के रुप में डी के सेन ,लोकेश नेगी और मैनेजर रमा रावत थे। मनसा व गायत्री पूर्व में अल्मोड़ा में सेन सर के सानिध्य में बैडमिंटन के गुर सीखते थे अभी भी दोनों बहनें प्रकाश पादुकोण एकेडमी में डी के सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग ले रहें हैं ।
मनसा और गायत्री की जोड़ी ने जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी जीता था कांस्य पदक
मनसा और गायत्री की जोड़ी ने अभी हाल ही में हैदराबाद जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक जीता था और इस वर्ष सब जूनियर और जूनियर वर्ग में कईं पदक अपने नाम कर चुके हैं। उत्तराखंड के कई खिलाड़ी पूर्व में भी सब जूनियर और जूनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं जिनमें प्रमुख रूप से लक्ष्य सेन, चिराग सेन, कुहू गर्ग, अदिति भट्ट, अनुपमा उपाध्याय, शिवम् मेहता,प्रणव शर्मा,अंश नेगी, सिद्धार्थ रावत,निकेत कर्नाटक,सोमिल अग्रवाल, अवंतिका पांडे रह चुके हैं।
खेल प्रेमियों ने दी बधाई
मनसा और गायत्री रावत की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड), अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सचिव डाक्टर संतोष बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बंगयाल आदि खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और समस्त बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा के सदस्यों ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों व उनके कोच डी के सेन व लोकेश नेगी तथा मनसा व गायत्री के माता पिता को बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।