उत्तराखंड: अमेरिका की साधक सिमोना स्टेंस, जिन्होंने दो दिन तक ध्यान गुफा में की साधना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं।

ध्यान गुफा में साधना के लिए की थी ऑनलाइन बुकिंग

इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा मे इस सीजन की पहली साधक अमेरिका की सिमोना स्टेंस हैं। उन्होंने सोमवार को गौरीकुंड से पैदल चलकर 16 किमी की दूरी तय की और केदारनाथ पहुंचीं और अपराह्न बाद सीधे ध्यान गुफा गईं। उन्होंने दो दिन तक ध्यान गुफा में साधना की। उन्होंने ध्यान गुफा में साधना के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी। सिमोना ने ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पहुंचकर मानसिक शांति मिलती है। बीते छह वर्षों में ध्यान गुफा में पीएम सहित देश के विभिन्न राज्यों के कई साधक यात्राकाल में साधना कर चुके हैं।

कहीं यह बात

इस संबंध में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गोपाल सिंह रौथाण ने बताया कि 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में सिमोना स्टेंस इस वर्ष की पहली साधक हैं, जिन्होंने ध्यान गुफा में साधना की है।