उत्तराखंड: आज उत्तराखंड में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह, डोर-टू-डोर करेंगे प्रचार

उत्तराखंड में फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसके लिए तमाम दलों के नेता अपने-अपने तरीके से प्रचारों में जुटे हुए हैं।

जन संपर्क अभियान की करेंगे शुरुआत-

इसी कड़ी में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में घर-घर प्रचार अभियान करेंगे और पूर्व सैनिकों, महिला समूहों और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे। अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे रूद्रप्रयाग पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा रूद्रनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद स्थानीय मुख्य बाजार में घर-घर संपर्क अभियान करेंगे।