उत्तराखंड: छोटी बात से नाराजगी और कर दी पति ने पत्नी की हत्या

यहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद  ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को  हत्या की सूचना दी गई और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को देहरादून के कालसी ब्लॉक के फतेऊ गांव में एक पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी से नाराज होकर पत्नी की धारदार हथियार पाटल से हत्या कर दी जिसके बाद  ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को  हत्या की सूचना दी गई। तहसीलदार कालसी कोठियाल राजस्व निरीक्षक राजेंद्र, राजेश गुप्ता, मोतीलाल सहित पटवारी व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया । बता दें कि पति द्वारा हत्या को अंजाम देने के दौरान उसकी ढाई साल की बच्ची भी वहीं पर थी। मृतक महिला का नाम गुड्डी देवी है और मृतका के पति का नाम गजेंद्र सिंह चौहान बताया जा रहा है

मृतका के पास से खून से सना पाटला भी बरामद

टीम को मृतका के पास से खून से सना पाटला भी बरामद हुआ है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी पति से हत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।