नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। समूह ग के (Samuh G) के रिक्त 423 पदों के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू हो गए हैं। किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती–
जिसमें कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद, डेरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) के 181 पद, उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26, अन्य संकायों के 20 पदों के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के पांच पदों पर अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन करने शुरू कर दिए हैं।
18 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन-
जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर तक कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखे नोटिफिकेशन-
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।