उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के दौरे पर थलसेना प्रमुख (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी पंहुचे।
ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार को उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून का दौरा किया। साथ ही सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान दो वेटरन को ‘वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड’ से भी सम्मानित किया। जिसमें सेवानिवृत्त कर्नल पीएस बिंद्रा और रिटायर्ड वेटरन हवलदार मनोज सेमवाल है। दूसरा अवार्ड वेटरन हवलदार मनोज सेमवाल (सेवानिवृत्त) को मिला है. वो गढ़वाल राइफल्स के वेटरन हवलदार थे और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के मूल निवासी हैं। देहरादून दौरे के दौरान उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया और क्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की। साथ ही भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी।