उत्तराखंड: राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों की व्यवस्थाएं होंगी बेहतर, इस नये‌ साल से लागू होगी एसओपी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर‌ बनाया जाएगा।

अस्पतालों की व्यवस्था होगी बेहतर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में व्यवस्थाओं के साथ आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की जाएगी। नए वर्ष के प्रथम माह से इस व्यवस्था का क्रियान्वयन प्रारंभ होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक साथ ही अस्पतालों व कॉलेजों में बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज की जाएगी। साथ में चिकित्सकों से लेकर कर्मचारियों के कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन की स्पष्ट रूपरेखा बनेगी। एसओपी का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि एसओपी का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों और संबद्ध अस्पतालों की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।