उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर है। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। जिसके चलते अब वीआईपी दर्शन पर रोक आगे बढ़ा दी गयी है। यह रोक 10 जून तक लगा दी गई है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजा पत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले 16 मई को भी राज्य सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा था। जिसमें 31 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे। जो अब 10 जून हो गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। पत्र में कहा गया है कि वे 10 जून तक अपने यहां से किसी गणमान्य या वीआईपी व्यक्ति को चार धाम यात्रा पर न भेजें।