उत्तराखंड: ठंड में भालू की इन जगहों में बढ़ती है सक्रियता, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड में मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। अक्टूबर का महीना है। सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों में बर्फबारी हुई है।

भोजन की तलाश में आबादी में आते हैं भालू

जिस पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतकाल में बर्फबारी और भोजन की कमी के कारण भालू निचले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने बताया है कि ठंड का यही सीजन भालुओं के हाइबरनेशन में जाने का भी समय होता है। हाइबरनेशन में जाने से पहले भालू अपने लिए भरपेट भोजन जुटाते हैं और भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्रों में आने से कॉन्फ्लिक्ट बढ़ जाता है।

रहें सतर्क

ऐसे में भोजन के तलाश में भालू जंगल से लगे आबादी क्षेत्रों में मंडराते रहते है और मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट (पशु संघर्ष) की घटनाएं बढ़ जाती है। जिस पर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।