उत्तराखंड: सावधान: विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी, आप भी न करें यह गलती

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके शिकार मासूम जनता हो रही है। ऐसा ही एक मामला किच्छा से सामने आया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार शहदौरा निवासी रियाज अहमद ने सिविल जज को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने भारत से कुवैत जाने के लिए रिजवानुद्दीन और उसके भाई मोईन निवासी बोरिंग गली से मुलाकात की। दोनों ने कुवैत का वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। उसने अपना पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज दिखाए तो कहा गया कि वह कागजात को अपने सीनियर शहनवाज निवासी उमर काॅलोनी पहाड़ी गेट रामपुर को दिखाएंगे। दो दिन बाद तीनों ने बताया कि एक लाख खर्च आएगा। उसने तीनों के अलग-अलग खातों में एक लाख एक हजार रुपये डलवा दिए। आरोप लगाया कि अब तीनों टालमटोल कर धमकी दे रहे हैं।

केस दर्ज

जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।