उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ठगों का गिरोह सक्रिय होने लगा है। जो लोगों को नकली नंबर प्लेट के नाम पर ठग रहा है।
ठगों से सावधान-
उत्तराखंड में पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम बंद हो गया है। जिसका फायदा ठग उठाने लगे हैं। यहां देहरादून में फर्जी हाई सिक्योरिटी प्लेट बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। जो कि दावा कर रहा है कि उनकी बनाई प्लेट हर राज्य में मान्य होगी। फर्जी प्लेट के लिए तीन गुना ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं।
जालसाज के न हो शिकार-
इस संबंध में मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ठग दो तरह की नंबर प्लेट बनवाने का दावा करते हैं। एक नंबर प्लेट वो है जिसे लोकल में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी एवज में 700 रुपये मांगे जा रहे हैं। जबकि एक प्लेट एचएसआरपी की तरह है, जिस पर मोनोग्राम और लेजर नंबर लिखा होता है। इस तरह की नंबर प्लेट के लिए 1200 से 1300 रुपये मांगे जा रहे हैं।