उत्तराखंड: बड़ी खबर: इन चार अधिकारियों को मिला प्रमोशन, IPS से बनें IG, आदेश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में शासन ने बीते देर रात गुरुवार को 2006 बैच के चार आइपीएस को आइजी पद पर प्रमोशन दिया है।

जारी हुए आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफ़ार्मा पदोनत्ति दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। पदोन्नति पाने वालों में डीआइजी अरुण मोहन जोशी,अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल शामिल हैं।