March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड ने देश को बहुत कुछ दिया – सीएम योगी आदित्यनाथ

 1,009 total views,  4 views today

उत्तराखंड के 21 वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव-2021 के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड ने देश को बहुत कुछ दिया है ।

उत्तराखंड के रहने वाले हैं

उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं ।

कि देश की रक्षा सेनाओं में उत्तराखंड के युवाओं का योगदान है

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा सेनाओं में उत्तराखंड के युवाओं का योगदान है और उत्तराखंड से आने वाली नदियों का पावन जल हम सबको शुद्ध पेय जल के रूप में जीवन देने का कार्य करता है और अन्न उत्पादन के माध्यम से हमारा भरण-पोषण करता है । उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के लोगों की प्यास यहां की नदियां बुझाती हैं। वहीं यह जल दुनिया भर का पेट भरने के लिए भी मुख्य स्रोत है। उत्तराखंड का पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यदि उत्तराखंड का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो देश खुशहाल रहेगा।