March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने जापानी पर्यावरण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एसटीपी अवशिष्ट जल रिचार्ज वॉटर एटीएम का किया शुभारम्भ

 818 total views,  2 views today

राज्यपाल श्री ले. गुरमीत सिंह ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन में जापानी पर्यावरण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त डेकी कम्पनी द्वारा स्थापित एसटीपी अवशिष्ट जल रिचार्ज वॉटर एटीएम का शुभारम्भ किया।

स्वच्छ जल सबसे बड़ी चुनौती है

इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह ने कहा कि आज स्वच्छ जल सबसे बड़ी चुनौती है। हमारे राज्य के चारधाम में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री ऐसे जल के स्रोत है जिन्हें हम पूजते हैं। देश को 40 प्रतिशत जल उत्तराखण्ड से मिलता है। हमारा देश के प्रति बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने युवाओं से वाटर इन्टरप्रयोन्यर बनने का आह्वान किया।