उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में शनिवार को शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है।
अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त किए हैं। बताया कि जानकारी में आया है कि पात्र शिक्षकों के साथ साथ कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच हैं। जिस पर विभाग ने 1100 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त किए हैं। इस संबंध में शनिवार को महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने आदेश दिए हैं।
मांगी यह रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह भी सामने आई है। जिसमे यह बताया है कि केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को यथावत रहने दिया जाएगा। कहा कि कहा कि शिक्षक-कार्मिकों के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूलों शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। जिसके बाद अब सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।