कोटद्वार से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बाइक पर सवार होकर कोटद्वार की तरफ आ रहे पीआरडी के जवान की मैक्स से टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग उसे कोटद्वार बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सरकारी डाक लेकर कोटद्वार आ रहा था जवान
जानकारी के मुताबिक पीआरडी जवान सुभाष चंद्र पौखाल में राजस्व निरीक्षक के साथ ड्यूटी पर तैनात है। शनिवार शाम वह बाइक से राजस्व विभाग की डाक लेकर कोटद्वार आ रहा था। तभी पौखाल-दुगड्डा मार्ग पर एक मैैक्स ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर राजकीय बेस अस्पताल पहुंचे। जहां से जवान की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।