हरिद्वार: रुड़की-कलियर मार्ग पर बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपने भाइयों को मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान इनाम(17) पुत्र इंतजार निवासी महमूदपुर के रूप में हुई है। इनाम बाइक से रुड़की के रामपुर में अपने भाइयों को मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था। रुड़की-कलियर मार्ग पर ग्रीन होटल से आगे उसकी बाइक और टेंपो की भिड़ंत हो गई। जिससे इनाम की मौके पर मौत हो गई और उसके तीन भाई हारून, शारुन और आस मोहम्मद घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही घायलों को रुड़की अस्पताल भिजवाया गया।