उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। हरिद्वार में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। वही अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत-
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के झबरेड़ा लखनोता मार्ग पर शेरपुर गांव के समीप एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय बाइक सवार युवकों के सामने से वाहन आ गया जिससे आंखों में रोशनी पड़ने से यह हादसा हो गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती किया गया। जहाँ दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर है। जिसमें मृतकों की पहचान जयपाल और मुनेश सरोली गांव निवासी के रूप में हुई है। यह लोग करवाचौथ का पर्व मनाने के लिए रिश्तेदारी में गए हुए थे। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।