देहरादून के बल्लूपुर फ्लाइओवर पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार नीचे सड़क पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एंबुलेंस के आने से पहले ही तोड़ दिया दम
घटना सोमवार की है, कैंट कोतवाली एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि तिलवाड़ी, सहपुर निवासी राजदेव (31) नगर निगम में काम करता था। सोमवार को वह घर से नगर निगम की ओर आ रहा था। इस दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजदेव नीचे सड़क पर आ गिरा। वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे देखा तो वह तब तक जिंदा था। युवक ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही राजदेव सांसें थम गईं। एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई कैंट राकेश शाह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।