1,729 total views, 2 views today
देहरादून के बल्लूपुर फ्लाइओवर पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार नीचे सड़क पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एंबुलेंस के आने से पहले ही तोड़ दिया दम
घटना सोमवार की है, कैंट कोतवाली एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि तिलवाड़ी, सहपुर निवासी राजदेव (31) नगर निगम में काम करता था। सोमवार को वह घर से नगर निगम की ओर आ रहा था। इस दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राजदेव नीचे सड़क पर आ गिरा। वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे देखा तो वह तब तक जिंदा था। युवक ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही राजदेव सांसें थम गईं। एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई कैंट राकेश शाह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
More Stories
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान