उत्तराखंड: दो पक्षों में इस बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, चार घायल

यहां एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की जिसमें चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानें पूरा मामला

रूड़की मंगलौर के थीथकी गांव में खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना मंगलौर सुबह नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के थिथकी गांव की है। विवाद खेत में पानी देने को लेकर हुआ है । विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायर किए । खूनी संघर्ष में चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए ।  सूचना के बाद हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार एसपी देहात क्राइम एसपी मंगलौर सीओ सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय कुमार ने बताया घटना की पूरी जानकारी ले ली गई है । आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ करवाई की जा रही है ।

गांव में पुलिस बल तैनात

फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। बता दें कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।