उत्तराखंड: बाॅलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने देहरादून में सेलीब्रेट की ऐनिवर्सरी


बाॅलीवुड के स्टार और कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह उत्तराखंड आए हुए हैं। दोनों यहां अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं।

देहरादून में मनाई सालगिरह-

यह खबर सामने आ रही है कि रणवीर और दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जिस पर यह कहा जा रहा है कि इस बार रणवीर और दीपिका ने देहरादून में ये खास दिन सेलिब्रेट करने का फैसला लिया और देहरादून में अपनी सालगिरह मनाई।

शादी को हुए 3 साल पूरे-

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के 3 साल पूरे हो गये हैं। इस खुबसूरत कपल ने 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी। जिसमें दोनों ने इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी रचाई थी। यह शादी पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी।