उत्तराखंड ब्रेकिंग: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, पहाड़ी बयान पर राज्य भर में मचा था बवाल

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है।

राज्य का आंदोलनकारी बताते हुए इस्तीफे की पेशकश की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने प्रेसवार्ता की। जिसमे इसकी जानकारी दी और इसके बाद सीएम अवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस्तीफा सौंपा। इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कहा कि ‘उत्तराखंड के अलग राज्य के आंदोलन के लिए 1994 से लगातार आंदोलन किया था। कहा कि राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रहा. तत्कालीन सरकार ने एनएसए लगाने की भी उन पर कोशिश की थी। वह हमेशा से राज्य के लिए लड़ते रहे। उसके बाद इस तरह का माहौल मेरे विरुद्ध बनाया गया कि आज मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।

विवादित बयान पर राज्य भर में लोगों ने जताई थी नाराजगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री पर बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। जिस पर तमाम संगठन और विपक्षी दल उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उनके अपशब्द वाली टिप्पणी के बाद पूरे उत्तराखंड में उनके पुतले फूंके जा रहे थे।